-
Sunny Deol Amrita Singh: सनी देओल 1983 से फिल्मों में सक्रीय हैं। एक वक्त था जब वह, उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हेमा मालिनी (Hema Malini) एक साथ बॉलीवुड में नाम कमा रहे थे। पहली फिल्म के बाद से ही सनी देओल के एक्ट्रेसेज के साथ अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं। इन खबरों से सनी इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने खबर छापने वालों को पीट देने की बात तक कह डाली थी।
-
सनी देओल ने अमृता सिंह के साथ बेताब फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म के साथ अमृता सिंह संग उनके अफेयर की भी खूब चर्चा रही। उन दिनों मीडिया में उनके रिलेशनशिप की खूब खबरें छपती थी।
-
तब एक इंटरव्यू में नी देओल से इस बारे में सवाल पूछा गया। रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि अब तो आपकी भी सगाई हो गई है। आपकी पत्नी तक आपके अफेयर की खबरें पहुंचती होंगी। कैसा लगता है आपको?
-
सनी देओल ने जवाब दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ये सब झेलना पड़ता है। आपका नाम किसी के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
-
उन्होंने कहा था कि अमृता सिंह के साथ मेरे अफेयर के बारे में बहुत से लोग छापते हैं। मैं पढ़ता भी हूं।
-
सनी देओल ने आगे कहा कि ऐसी खबरों पर क्या किया जा सकता है। बस इतना ही कर सकता हूं कि किसी दिन अगर ऐसी खबरें छापने वाला मिल जाएगा तो उसे पीट दूंगा।
-
बता दें कि अमृता सिंह के बाद उनका नाम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी खूब चर्चा में रहा।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी बताया गया है कि डिंपल ने सनी देओल के लिये ही राजेश खन्ना से किनारा कर लिया था।
-
डिंपल कपाड़िया औऱ सनी देओल की फाइल फोटो।
-
All Photos: Social media
